Sunday, 21 January 2018

तुम से क्या माँगू मैं

This is a wonderful & emotional lyrics by Prashun Joshi 
I very much co relate to what he has penned down . Every time i listen to this song , it takes me to a different world .




अर्ज़ियाँ सारी मैं चेहरे पे लिख के लाया हूँ
तुम से क्या माँगू मैं
तुम ख़ुद ही समझ लो
मौला मेरे मौला
दरारें-दरारें हैं माथे पे मौला
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला
मेरे मौला
तेरे दर पे झुका हूँ, मिटा हूँ, बना हूँ
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला

जो भी तेरे दर आया, झुकने जो सर आया
मस्तियाँ पिए सबको, झूमता नज़र आया
प्यास लेके आया था दरिया वो भर लाया
नूर की बारिश में भीगता सा तर आया

एक खुशबू आती थी, मैं भटकता जाता था
रेशमी सी माया थी, और मैं तकता जाता था
जब तेरी गली आया, सच तभी नज़र आया
मुझमें ही वो खुशबू थी, जिससे तूने मिलवाया
मौला मेरे मौला...

टूट के बिखरना मुझको ज़रूर आता है
वरना इबादत वाला शहूर आता है
सजदे में रहने दो, अब कहीं ना जाऊँगा
अब जो तुमने ठुकराया तो सँवर ना पाऊँगा

सर उठा के मैंने तो कितनी ख्वाहिशें की थी
कितने ख्वाब देखे थे, कितनी कोशिशें की थी
जब तू रूबरू आया, नज़रें ना मिला पाया
सर झुका के एक पल में मैंने क्या नहीं पाया

Thursday, 18 January 2018

Its Only My Memory

Some memories are so painful to remember because they were beautiful, wonderful and extraordinary that it makes you cry every time you smile thinking about it because you’ll never be able to experience it again with that special person that once meant the world to you.
My mother was fond of snaps and pictures . As a reasult I have plenty of pictures and video .
I always enjoyed viewing them , but now they dont excit me , from the time maa left me 10 years back .

Fairy Maa

“Maa , you are a fairy,” I said. My mother laughed a loud and I said  “I am serious, Maa" .
You know everything.” “Beta , my soul is connected to you and so I know everything which you need . When you grow older, you will not need me,” she said.
“No, Mom, I will always need you. Nothing can change that,” I said.
Life has moved on since I lost my fairy Maa 10 years back and she was wrong about one thing ... I still need her .

Wednesday, 17 January 2018

Miracle

ये मौजेज़ा भी मुहब्बत कभी दिखाये मुझे
के संग तुझपे गिरे और ज़ख़्म आये मुझे

वो मेरा दोस्त है सारे जहाँ को है मालूम
दग़ा करे वो किसी से तो शर्म आये मुझे


वोही तो सबसे ज़ियादा है नुक्ता-चीं मेरा
जो मुस्कुरा के हमेशा गले लगाये मुझे

वो मेहरबाँ है तो इक़रार क्यूँ नहीं करता
वो बद-ग़ुमाँ है तो सौ बार आज़माये मुझे

मैं अपनी ज़ात में नीलाम हो रहा हूँ 'क़तील'
ग़म-ए-हयात से कह दो ख़रीद लाये मुझे

Wednesday, 3 January 2018