Friday, 27 June 2014

माँ

मेरे चेहरे मे छुपा है मेरी माँ  का चेहरा
मेरी आंखो से मेरी माँ की महक अति है


माथे पे बिंदिया लगती हु
माँ की साडी जो पहनती हु कभी
हा हा वैसे ही सर पे गिरके अंचल
पापा कहते है बड़े लाड से अक्सर
मेरे चेहरे मे छुपा है मेरी मा का चेहरा
मेरी आंखो से मेरी माँ की महक अति है

माँ मेरी हरपल ही मिलती
मेरी सारी आदतो मे जीती है
हा हा बाते भी वैसे ही करती हु मगर 
मगर मेरी आवाज़ पे ये कहते है पापा
मेरे चेहरे मे छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरी आंखो से मेरी माँ की महक अति है
 
 

No comments:

Post a Comment