Saturday, 3 January 2009

माँ



माँ..... काया शब्द खुदा ने बनाई ,


मनो सारीखुशी इसमे समायी ,


माँ मतलब प्यार , माँ मतलब दुलार,


माँ से सारा जहा ,


मिल जाए खुदा भी माँ हो वहा,


माँ तुम्हारी एक झलक पाने को ,


सारी खुशी कुर्बान।


तुम्हारे बिना ये जीवन किस काम,


अब समझ आता है क्या थे तुम मेरे,


हर दिन और हर शाम ,


बस तेरी ही यादें और तेरा नाम,


किस्से कहे हर बात अपनी ,


जब तुम बन गए भगवन,


हर बात तुम्हारी याद आती है ,


शायद तब तक , जब तक न हो जाए मेरे जीवन की शाम ,


बॉस यही अंतिम बात अच्छी न लगी ,


कैसे निर्णय ले लिया अकेले ,


की तुम्हारे बच्चे बस यादो में संजोये ,


बिताये सारी उमर अकेले अकेले ।


Writen by Me


No comments:

Post a Comment