Maa had a charismatic figure . Always jolly and smiling . She was madly in love of papa and never allowed us to say a word about him which might be negative . And so has been her choice of songs ...all revolving around papa and sweet and pure . One such song I heard today morning made me feel emotional again
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुन्दर सपना, अपना जीवन होगा
प्रेम की गली में, एक छोटा सा घर बनायेंगे
कलियाँ ना मिले ना सही, काँटों से सजायेंगे
बगिया से सुन्दर वो बन होगा
तेरी आँखों से सारा, संसार मैं देखूंगी
देखूंगी इस पार या, उस पार मैं देखूंगी
नैनो को तेरा ही, दर्शन होगा
फिर तो मस्त हवाओं के हम झोंकें बन जायेंगे
नैना सुन्दर सपनों के झरोखे बन जायेंगे
मन आशाओं का दर्पण होगा
No comments:
Post a Comment